बस्ती : मधुमिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरमणि त्रिपाठी को कोर्ट से झटका लगा है. अमरमणि कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. इस बीच एमपी- एमएलए कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. 22 साल पहले व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण में अमरमणि सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
कई बार भेजे गए समन, लेकिन अमरमणि नहीं हुए पेश :अमरमणि को समन पर समन भेजे जा रहे थे, लेकिन वह बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुए. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बस्ती के पुलिस कप्तान को यह आदेश दिया कि हर हाल में उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए, ताकि कोर्ट की आगे की कार्रवाई की जा सके.
व्यापारी के बेटे के अपहरण में अमरमणि समेत तीन लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा :2001 में बस्ती के व्यापारी धर्मराज के बेटे का अपहरण हुआ था. इसमें अमरमणि सहित तीन लोगों का नाम आया था. पुलिस ने इस मामले में तीनों पर मुकदमा दर्ज किया था. मामले में न्यायालय ने अमरमणि सहित तीनों वांछितों को कई बार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश पारित किया, लेकिन पुलिस नाकाम रही.