उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मौत बनकर लटक रहे बिजली के तार, विभाग बना मूकदर्शक - electronic department

बस्ती में बिजली के खम्भों में लगे तार काफी पुराने होने के कारण जर्जर अवस्था में है. हालात यह है कि बिजली विभाग इन तारों पर बांस की पट्टियां बांधकर काम चला रहा है. वहीं इन जर्जर तारों की वजह से किसी बडे़ हादसे का डर बना रहता है.

बिजली विभाग

By

Published : Feb 28, 2019, 3:01 PM IST

बस्ती: जिले में गांव से लेकर शहर तक बिजली के तार मौत बनकर झूल रहे हैं. खम्भों पर तारों का मकड़ जाल बना हुआ. ये तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो किसी बड़े हादसे को दावत देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे हालात के बाद भी बिजली विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.

खम्भों पर बिजली के तारों का मकड़ जाल बना हुआ है.

बिजली के लटकते जर्जर तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एक तरफ तार पुराने हैं तो दूसरी तरफ इनमें स्पेशर नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से वो एक दूसरे में उलझे हुए हैं. शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा. उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए गली से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे खंभों पर तार लगाए गए हैं. खंभे पर लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं. हालात यह हैं कि बिजली विभाग इन तारों पर बांस की पट्टियां बांधकर काम चला रहा है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह का कहना है कि जल्द ही पुराने तारों को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके लिए मोनिटरिंग कराई जा रही है. साथ ही तारों को फिट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details