बस्तीः सांसद हरीश द्विवेदी ने दुबौलिया विकासखंड के रमना तोफिर गांव में बने गोशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोशाला की दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही सांसद ने कहा कि एक सप्ताह में गोशाला की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बस्ती: गोशाला की दुर्व्यवस्था देख भड़के सांसद हरीश द्विवेदी - सांसद हरीश द्विवेदी पहुंचे बस्ती
यूपी के बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी ने दुबौलिया विकासखंड के रमना तोफिर गांव में बने गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान गोशाला की दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई.
दुबौलिया विकासखंड के रमना तौफीर गांव में बने गोशाला पर अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा मिली थी. जिसे संज्ञान में लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने गोशाला का औचक निरीक्षण किया. सांसद ने कहा कि निरीक्षण के समय लोगों की शिकायत सही पाई गई. दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने गोशाला से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया.
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि गो संरक्षण के लिए प्रदेश की योगी सरकार अति संवेदनशील है. उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं. कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यदि सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य करेगा तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गोशाला निरीक्षण के पश्चात सांसद ने दुबौलिया बंधे का निरीक्षण किया. विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से बचाव का हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.