बस्ती:जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति पर इस आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बस्ती: दुष्कर्म के प्रयास के बाद महिला की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार - बिस्ती की खबरें
40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की सूचना आरोपी ने महिला के परिजनों को खुद दी. महिला को घर लाकर परिजनों ने उसका रातभर इलाज किया और अगले दिन अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला:
- 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- रास्ते से जा रही महिला को बुालकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
- इसके बाद आरोपी ने खुद महिला के परिजनों को उसकी सूचना दी.
- परिजनों ने जाकर देखा तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी.
- परिजन महिला को घर लेकर आए, लेकिन तेज बारिश की वजह से उसे अस्पताल नहीं ले जा सके.
- अगले दिन परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई.
-पंकज कुमार, एसपी, बस्ती