उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: गंदगी, जलजमाव और कूड़े का ढेर बना मेडिकल कॉलेज की पहचान

उत्तर प्रदेश के बस्ती मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. दरअसल कॉलेज परिसर में वर्षों पड़े कूड़े को मेडिकल प्रशासन हटवाने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते परिसर में रहने वाले लोगों को अनेक गंभीर बीमारियों को सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन की लापरवाही से कूड़े का ढेर बन रहा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 23, 2019, 7:21 PM IST

बस्तीः एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ और सुंदर रखने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले का यह मेडिकल कॉलेज उनके इस अभियान पर पानी फेर रहा है . दरअसल ओपेक चिकित्सालय कैली को भले ही मेडिकल कालेज का हिस्सा बना दिया गया हो, लेकिन वहां की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

कूड़े का ढेर बन रहा मेडिकल कॉलेज.

कैली परिसर में वर्षों से पड़ा डंप कूड़ा लोगों की बीमारी का कारण बना हुआ है. हालत यह है कि परिसर में निवास करने वालें लोगों को सांस तक लेना दूभर हो गया है. मेडिकल प्रशासन की इस लापरवाही के चलते गंदगी, जलजमाव और कूड़े का ढेर कैंपस की पहचान बन गया है.

कूड़ा बना लोगों की बीमारी का कारण
लोगों की सेहत सुधारने वाला विभाग खुद लोगों की सेहत को बिगाड़ने में लगा हुआ है. जिले का ओपेक चिकित्सालय कैली को भले ही मेडिकल कालेज का हिस्सा बना दिया गया हो, लेकिन उसकी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. कैली परिसर में रहने वाले बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन मेडिकल प्रशासन वर्षों से पड़े डंप कूड़े को हटवाने का नाम नहीं ले रहा है.

संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे स्थानीय निवासी

  • परिसर में फैली इस गंदगी के चलते आवासों में रहने वाले अनेक परिवार संक्रामक बीमारियों के शिकार हो गए है.
  • पहले बुखार और अब डेंगू ने यहां के लोगों को अपने गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है.
  • अस्पताली कचरा और गंदगी के चलते इस परिसर में निवास करने वालो का सांस तक लेना दूभर हो गया है.
  • परिसर में बने आवास तक झाड़ियों से घिरे गए है.

मेडिकल कॉलेज बनने और ओपेक चिकित्सालय कैली मेडिकल प्रशासन के पास जाने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि इसके दिन बहुरेंगे और वर्षों से नारकीय जीवन जी रहे लोगों को इससे निजात मिलेगी, लेकिन हालात नहीं बदले. गंदगी के चलते मच्छरजनित रोगों ने यहां दस्तक दे दी है. परिसर में अनेक लोग डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गए हैं.

गंदगी का भरमार है यह परिसर
कैली परिसर में रहने वाली और डेंगू की चपेट में आकर अपना इलाज करा रही अदिति सिंह ने बताया कि परिसर में गंदगी का भरमार है. यहां साफ सफाई की कोई भी व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते अनेक बीमारियां पनप रही हैं.

साफ सफाई कराने की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं
परिसर में निवास करने वाले डीएन द्विवेदी ने बताया कि परिसर के पिछले हिस्से में आज तक साफ सफाई नहीं हुई है. परिसर में झाड़ू लगाने के कौन कहे कूड़ा तक तो हटवाया नहीं जाता. सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां साफ सफाई कराने के लिए कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है.

स्टाफ के लोग अपने स्तर से पैसा इक्ट्ठा कर नालियों की साफ सफाई कराते है. पूर्व में गंदगी के चलते यहां हैजा फैला था और अब लोग बुखार डेंगू जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे है.

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नवनीत का कहना है कि प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई सुनता नहीं.

इसे भी पढ़ें-बरेली: स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, कचरे से परेशान जनता

ABOUT THE AUTHOR

...view details