बस्ती:जिले भर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल ने नगर बाजार से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन बरामद की है. एक किराना स्टोर से 12 बोरों में रखी तीन कुंतल पॉलीथिन पकड़ी गई. पॉलीथिन रखने वाले सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई जारी है. जुर्माना जमा न करने पर दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी. सफाई निरीक्षक दिनेश शर्मा, कर निरीक्षक आशुतोष सिंह, अनुज सिंह, वेद प्रकाश पांडेय की टीम ने स्टेशन रोड स्थित दो दुकानों से 9 किलोग्राम प्लास्टिक उत्पाद बरामद किया है.
पॉलीथिन मुक्त बस्ती बनाने की पहल
- एसडीएम जगंदबा सिंह के नेतृत्व में हर्रिया कस्बे में सघन पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाने से दुकानदारों में हलचल मच गई.
- पॉलीथिन रखने वाले सभी दुकानदारों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
- ईओ नगर पंचायत डा. गणेश कुमार कन्नौजिया, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार मो. जसीम, थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने आठ दुकानों की जांच की.
- दुकानदार नंदलाल, रामदयाल, महेश चंद्र केसरवानी के यहां भारी मात्रा पॉलीथिन पकड़ी गई.
- कंचन सिंह, बाबूराम, सोनू पर दस हजार, सलमान, मोनू गुप्त, पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.
- एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल ने दुकानदारों को हिदायत दी कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग हरहाल में बंद कर दें.