बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव कठार जंगल (रामगढ़) में उल्टी-दस्त व पेट दर्द से 40 लोग बीमार हो गए. सूचना के बाद पहुंची 102 व 108 एंबुलेंस सेवा ने ग्रामीणों को कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज शुरू हो गया. जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दूषित जल पीने से ग्रामीण बीमारी की चपेट में आए हैं.
जिले मे बढ रहा डायरिया का कहर क्या है पूरा मामला-
- जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव कठार जंगल रामगढ़ का मामला है.
- जहांदूषित जल पीने से 40 लोग बीमार हो गए.
- गांव में तकरीबन 26 छोटे जबकि दो इंडिया मार्का हैंडपंप हैं, जो दूषित पानी दे रहे हैं.
- गांव में बच्चे खेल रहे थे कि तभी उनके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया.
ग्रामीणों का आरोप-
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो दूषित पानी दे रहे हैं. ग्राम प्रधान से इसके रिबोर के लिए कई बार कहा गया, मगर ग्रामीणों की बात प्रधान ने अनसुनी कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि मिश्री लाल के घर के पास बीस वर्ष पूर्व लगा इंडिया मार्का हैंडपंप और गंगाराम के मकान के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप तीखा व दूषित जल दे रहा है.
टीम वहां मौके पर गई थी. गांव में 26 निजी यानी छोटे नलों का उपयोग ग्रामीण पीने के पानी के लिए करते हैं. यहीं नहीं यहां स्थापित दो हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं. इसका भी उपयोग यहां होता है. गांव में नलों के पास गंदा पानी एकत्रित है. इसी जल के प्रयोग से बीमारी फैली थी.अब सभी की हालत ठीक है.
-डॉक्टर सचिन, प्रभारी, सीएचसी कप्तानगंज