उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: क्राइम ब्रांच प्रभारी ने खुलेआम असलहा लहराते हुए करवाई शूटिंग, वीडियो वायरल - क्राइम ब्रांच प्रभारी

बस्ती के क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम का हाथों में लहराते ऑटोमेटिक हथियार, आंखों पर काला चश्मा, स्लो मोशन में चलता वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो. (चित्र)

By

Published : Jul 27, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:07 PM IST

बस्ती: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम के लोग हाथों में हथियार लहराते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी बज रहा है. स्लो मोशन में चल रहा ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

क्या है पूरा मामला-

  • इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी हाथों में ऑटोमेटिक हथियार, आंखों पर काला चश्मा लगाये दिख रहे हैं.
  • स्लो मोशन में चलता वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
  • ये वीडियो बस्ती के क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम का है.
  • वहीं एसपी ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया है.

इस बाबत एसपी पंकज कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल इसमें सीओ सदर आलोक सिंह को जांच सौंपी गई है और क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज कुमार, एसपी

Last Updated : Jul 27, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details