उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम लोगों ने बढ़ाया हाथ, मनोरमा नदी पर बनने लगा घाट

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मनोरमा नदी के तट पर घाट बनाने का काम शुरू किया गया है. कमाल की बात यह है कि यह घाट प्रशासन नहीं बनवा रहा बल्कि आम लोगों ने खुद ही इसका बीड़ा उठाया है.

घाट निर्माण से पहले पूजन
घाट निर्माण से पहले पूजन

By

Published : Dec 7, 2020, 9:24 AM IST

बस्तीःन प्रशासन की मदद, न शासन का ध्यान लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और काम शुरू कर दिया. बात हो रही है बस्ती जिले में मनोरमा नदी के तट पर बन रहे घाट की. कई बार मांग के बाद भी जब प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो लोगों ने खुद ही घाट बनाने का काम शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, घाट निर्माण के कार्यक्रम में विधायक अजय सिंह को आमंत्रित किया ताकी प्रशासन तक बात तो पहुंचे.

घाट निर्माण से पहले पूजन

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रखी आधारशिला
बस्ती जिले के परशुरामपुर विकासखंड के रामपुर नवनिधिराय गांव में रविवार को मंगलेश्वर नाथ मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामपुर जन कल्याण समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सिंह ने मनोरमा नदी के तट पर घाट के निर्माण की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रखी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जन सहयोग से मंगलेश्वर नाथ मंदिर के पास पौराणिक नदी मनोरमा के घाट के निर्माण का बीड़ा रामपुर जन कल्याण समिति के सदस्यों ने उठाया है. यह प्रशंसनीय है. इसमें यदि धन का अभाव होता है तो मैं व्यक्तिगत रुप से सहयोग करूंगा. यहां पर मिट्टी का कार्य कराने में ब्लॉक के माध्यम से मनरेगा से भी सहयोग लिया जा सकता है. मौके पर रामपुर जन कल्याण समिति के सदस्य राम ललित पाण्डेय सहित गांव व क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे.

विधायक ने किया मदद का एलान
लाखों रुपए की लागत से बन रहे घाट निर्माण के कार्यक्रम में भाजपा विधायक अजय सिंह पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने घाट के निर्माण के मदद का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से जितनी मदद होगी वो करेंगे.

4 लाख के खर्च का अनुमान
ग्रामीणों का कहना है कि घाट निर्माण में करीब 4 से 5 लाख रुपए तक के खर्च का अनुमान है. यह सारा खर्च ग्रामीण जनसहयोग से पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details