बस्ती: लोकसभा चुनावकी तपिश भी बढ़ती गर्मी के साथ महसूस होने लगी है. जिले की हरैया तहसील में बीजेपी की जनसभा में पहुंचे योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह ने राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए तंज कसा.
जिले के हरैया में बीजेपी ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा.
यूपी वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडिया से की बातचीत.
वहीं कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू तो पहले ही फेल है अब वो पास नहीं होगा औरजनता कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को कभी नहीं मानेगी.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास किया है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश पर कई दशकों तक राज किया उन्होंने देश के जवानों, युवाओं और किसानों की कभी चिंता नहीं की. आज मोदी ने जो काम किया उसको देखकर देश का जवान और किसान पीएममोदीके साथ खड़ा है. वहीं कांग्रेस के घोषण पत्र में 124 ए कानून के रिव्यूके सवाल को मंत्री ने टालते हुए कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने इस पर जवाब दे दिया ही और इस पर बोलने की जरूरत नहीं है.