बस्ती: सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शनिवार को लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यूपी पुलिस पर लगाए गए बदसलूकी के आरोप को लेकर हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने दो तरह का बयान दिया है. एक में वे बोल रही हैं कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें गिरते हुए बचाया और दूसरे में गला दबाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि आज कांग्रेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी खुद संकट से गुजर रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. वहीं मेरठ के एसपी द्वारा मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने के वीडियो पर कहा कि अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी और सरकार इस मामले का संज्ञान ले रही है.
बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर कसा तंज. 'जनता के बीच फैलाया जा रहा भ्रम'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की जनता सब जानती है कि कौन सच्चा है कौन झूठा है. इस समय जबसे हमारी सरकार नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आई है, तबसे सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. साथ ही हमारे देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच इस बिल को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जो कि देश हित में नहीं है.
'मुस्लिम समुदाय के लोग डरें नहीं'
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर यह साफ तौर पर कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय के लोग डरें नहीं. इससे पूरे देश का हित होगा. यह बिल लोकसभा से सर्वसम्मति से पास किया गया है. इसका उद्देश्य है कि देश में जो बाहर से शरणार्थी आकर रह रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर इस बिल के तहत जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिर बांग्लादेश से आए हैं, जो किसी कारण से सताए हुए हैं और कुछ साल पहले वहां से भाग कर यहां आए. वे लोग अपने आप को यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.