बस्तीःबीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने रामचरित मानस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक ग्रंथों पर बिना जानकारी के बयान देना गलत है. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी. जनता सब जानती है.
एमएलसी चुनाव को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भी बीजेपी रिकार्ड जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों को पसंद कर रही है. गोरखपुर फैजाबाद बस्ती मंडल क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने हालांकि पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर भी अपनी आवाज मुखर की.पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी सरकार को उदारतापूर्वक विचार करते हुए अन्य सरकारों की तरह ही प्रदेश में भी पुरानी पेंशन की नीति को एक बार फिर से लागू करना चाहिए. यह नीति कर्मचारियों के हित में होगी.