बस्ती: जिले में एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक पंकज सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एनआरसी के बहाने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. विपक्ष एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है.
एनआरसी के बहाने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस: पंकज सिंह
यूपी के बस्ती में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विधायक पुत्र पंकज सिंह पहुंचे. यहां वे सहकारी समिति के कार्यक्रम में उपस्थित हुए. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा.
पंकज का बयान
- सहकारी समिति के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और विधायक पंकज सिंह पहुंचे थे.
- उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर हमला किया.
- पंकज सिंह ने कहा कि विपक्ष गलत तथ्य दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहा है.
- पीएम मोदी ने स्पष्ट बता दिया है कि यह कानून किसी की नागरिकता वापस लेने का नहीं है, बल्कि नागरिकता देने का है.
- कांग्रेस इस बहाने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन लोगों को गुमराह करना गलत है.
- अगर कांग्रेस को न समझ आया हो तो वो एक बार तथ्यों को पढ़ ले.
पंकज सिंह ने कहा कि देश हित मे जो निर्णय जरूरी होंगे, वो निर्णय लिए जाते रहेंगे. ये प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है. हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर कानून हाथ मे लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. कुछ लोगों के गुमराह करने पर पब्लिक प्रॉपर्टी, बच्चों की बसें, दुकानें और गाड़ियां जला दी. इस तरह की आजादी किसी को नहीं दी जा सकती. मुख्यमंत्री योगी ने भी साफ कहा है कि लोकतंत्र के नाम पर किसी को भी हिंसक विरोध नहीं करने दिया जाएगा.