बस्ती:प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के बाद बस्ती जिले में 'बाबा का बुलडोजर' फुल स्पीड में दौड़ रहा है. यहां जिला प्रशासन ने 20 साल से भी अधिक समय से भूमाफियों द्वारा कब्जा हुए लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. यूपी में अपराधी अब पुलिस के गोली से नहीं बल्कि बाबा के बुलडोजर से खौफ खाते हैं. जब बाबा का बुलडोजर चलता है तो क्या पेट्रोल पंप, क्या मकान, क्या दुकान सब के सब जमींदोज हो जाते हैं.
यही कारण है कि भूमाफियाओं में खौफ बना रहता है. पूरा मामला बस्ती जिले के रूधौली तहसील का है. जहां पर एसडीएम आनन्द श्रीनेत के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने नगर पंचायत रूधौली में कामता प्रसाद वार्ड, इन्द्रानगर वार्ड और कल दडवा तिवारी में कब्जा हुए सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया. जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ बताया जा रहा है. एसडीएम रूधौली आनन्द श्रीनेत ने बताया कि कामता प्रसाद नगर वार्ड के पास वर्ष 2002 में फर्जी तरीके से खतौनी तैयार की गई थी. जिसके माध्यम से गाटा संख्या 137 की 983 एयर जमीन पट्टा करके जगदेव व झागुर के नाम आवंटित कर दिया गया था.