बस्तीः लालगंज थाना (Lalganj police station) क्षेत्र के एक गांव के 80 साल के बुजुर्ग को उनके तीन बेटों और नाती ने घर से निकाल दिया है. इसके बाद रोते हुए बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. बुजुर्ग ने न्याय न मिलने पर यूपी से पलायन की बात कही है.
80 साल के बुजुर्ग पिता को बेटों ने घर से निकाला, सीएम योगी से न्याय की गुहार
बस्ती में लालगंज थाना (Lalganj police station in Basti) क्षेत्र के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेटों ने घर से निकाल दिया है. बुजुर्ग ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि मामला लालगंज थाना क्षेत्र के गांव हरैया का है. यहां एक बुजुर्ग दयाराम (80) के तीन बेटे हैं. दयाराम ने अपने बेटों को पालने और शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन कलयुगी बेटों और नातियों ने बुजुर्ग दयाराम को सहारा देने के बजाय घर से बाहर निकाल दिया. अब बुजुर्ग सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बुजुर्ग ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी ने मुझे न्याय नहीं दिया तो वह उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएंगे.
बुधवार को एसडीएम शैलेश दुबे (SDM Shailesh Dubey) ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग उनके पास आए थे. उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी है. वह खुद मौके पर जाकर बुजुर्ग पिता को न्याय दिलाएंगे. उनके बेटों को समझाएंगे. अगर वे नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि पलायन करने से बुजुर्ग दयाराम को रोका जाएगा. भरोसा दिलाया जाएगा कि उनकी मदद प्रशासन करेगा.
यह भी पढ़ें- हाईवे पर वाहनों से वसूली के मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर