बस्ती: जनपद में बिजली विभाग को चूना लगाने वाले तीन अधिकारियों अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई को सस्पेंड किया गया है. इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अधिकारी जागे और इन अधिकारियों पर जांच बैठाई थी. प्राथमिक जांच में अधिकारी दोषी पाए गए हैं. फिलहाल जांच अभी जारी है, ऐसे में माना जा रहा कि इन अधिकारियों पर और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
बस्ती जनपद के हवेलिया खास गांव में अवैध तरीके से विद्युत लाइन बिछाने के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, एसडीओ मनोज यादव और जेई कृष्ण कुमार यादव को सस्पेंड किया गया है. तीनों अधिकारियों पर आरोप था कि प्रॉपर्टी डीलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए खाली प्लॉट पर अवैध तरीके से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और यहां तार बिछाए थे. पूरा मामला जब मीडिया में तो बिजली विभाग ने जांच बैठाई थी. कई दिनों की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई. प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप:बस्ती के बिजली विभाग के खेल ही निराले हैं यहां तैनात अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पर तमाम आरोप लग चुके हैं. संतोष कुमार पर विद्यालय में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 50 हजार रुपये लेने, बिजली बिल माफ करने के नाम पर विभाग को ही चूना लगाने समेत कई आरोप हैं. संतोष कुमार अब सस्पेंड हो चुके हैं और उन्हें बस्ती के चीफ ऑफिस से अटैच कर दिया गया है.