बस्ती:योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जों के ऊपर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है. इसी अभियान के तहत डीएम बस्ती के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने 35 साल से कब्जा हुई जमीन को खाली कराया. इतना ही नहीं जमीन खाली कराकर पशु अस्पताल की नींव भी रखी गई.
जानकारी देते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट. जिले के दुबौलिया थाना अन्तर्गत ललहवा चिलमा बाजार में पशु अस्पताल की जमीन पर 35 वर्षों से लोगों ने कब्जा कर लिया था. वहां पर लोगों ने छप्पर के मकान का निर्माण किया था. पशु अस्पताल का भवन जर्जर हो गया है और अस्पताल के लिए नया भवन बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धन भी मुहैया करा दिया गया था, लेकिन जब कार्यदायी संस्था पैक्स पेड अस्पताल के भवन का निर्माण करने पहुंची तो वहां कब्जा मिला.
ये भी पढ़ें-बस्ती: गंदगी और अंधेरे में गुमनाम है 'अस्पताल', डॉक्टर ने दिया बजट का हवाला
अवैध कब्जे के चलते वहां अस्पताल के भवन का निर्माण नहीं हो सका और कई वर्षों से लटका रहा. वहीं जब इस प्रकरण में डीएम बस्ती से शिकायत की गई तो उन्होंने तत्काल इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को सौंप दी. साथ ही दो दिन में अवैध जमीन खाली करवाने का निर्देश दिया.
इस जमीन पर 35 साल से कब्जा था. कुछ लोगों ने निर्माण भी करा लिया था. लगभग दो घन्टे तक चले इस अभियान के बाद पशु अस्पताल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके बाद नवनिर्मित भवन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन करवाकर भवन निर्माण का काम शुरू कराया गया.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट