बस्ती: होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 34 लोगों पर हुई कार्रवाई
बस्ती में कई ऐसे लोग हैं, जों होम क्वारेंटाइन के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ डीएम आशुतोष निरंजन ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में 34 होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन लोगों ने होम क्वारेंटाइन का सही से पालन नहीं किया था.
होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन
By
Published : Jun 2, 2020, 8:29 PM IST
बस्ती: जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासियों में कोरोना के लक्षण न पाए जाने पर होम क्वारेंटाइन होने का निर्देश दिया गया था. कुछ लोगों ने इसके नियम का पालन किया. वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन कर सबकी सुरक्षा से खिलवाड़ किया. इस पर डीएम आशुतोष निरंजन ने निगरानी समिति और रैपिड रिस्पॉन्स टीम को लगाया है. ये टीम इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इसी कड़ी में 34 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
बस्ती के कई इलाकों में हुई कार्रवाई
विकास खंड बस्ती सदर
01
विकास खंड कुदरहा
07
विकास खंड बनकटी
12
विकास खंड बहादुरपुर
05
विकास खंड गौर
04
विकास खंड कप्तानगंज
04
विकास खंड विक्रमजोत
01
जिलाधिकारी ने दी जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर सख्ती बरती जा रही है. होम क्वारेंटाइन का पालन न करने वाले लोग अपने परिवार और समाज के लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) तत्काल रैपिड रिस्पांस टीम भेजेंगे और टीम लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति को एंबुलेंस से लाकर प्रशासनिक देखरेख में सख्ती से क्वारेंटाइन करेगी. इतना ही नहीं होम क्वारेंटाइन का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद में 34 लोगों पर होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.
होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की करें शिकायत डीएम ने बताया कि लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा. अपने आसपास नजर रखनी होगी. अगर कोई होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 05542-287774 पर दें. डीएम ने बताया कि जनपद की चारों तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि ट्रेन से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की सूचना हर दिन डीपीआरओ को भेजेंगे. इसके अलावा लेखपाल निगरानी समितियों से सूचना लेकर बीडीओ को देंगे. बीडीओ हर दिन की सूचना डीपीआरओ कार्यालय को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 5 में जो भी रियायत दी जा रही है उसको सभी नियमों के साथ पालन करना है.