उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

गोरखपुर में सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दारोगा समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा लापरवाही करने वाले 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया.

By

Published : Jan 22, 2021, 9:23 AM IST

सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में 12 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में 12 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

बस्ती: गोरखपुर में सर्राफा व्यवसायी से 19 लाख नगद, 12 लाख के सोने व 4 लाख की चांदी की लूट में कांड मामले में बस्ती एसपी हेमराज मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. लूट कांड में शामिल पुरानी बस्ती थाने पर तैनात एसआई धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल महेन्द्र यादव व कांस्टेबल संतोष यादव को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष अवधेष राज सिंह समेत समेत 9 पुलिस कर्मियों को भी निलम्बित कर दिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी.

गौरतलब है कि गोरखपुर में महराजगंज के सर्राफा व्यवसायी से गुरुवार को लूट की घटना हुई थी. सर्राफा व्यवसायी की तहरीर पर गोरखपुर के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़ित ने पुलिस की वर्दी में लूट की बात कही थी. गोरखपर कैंट थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की. जिसके बाद गोरखपुर की पुलिस ने पुरानी बस्ती थाने पर तैनात लुटेरे दारोगा धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल महेन्द्र यादव और कांस्टेबल संतोष यादव को अरेस्ट किया था. इनके पास से लूट का पैसा और सामान बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details