बरेली:जिले में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला हो गया है. ताजा मामला बारादरी इलाके का है, जहां दबंगों ने मामूली कहासुनी पर एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई करने के बाद तमंचे से फायरिंग की. वहीं इस दौरान युवक दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों को उस पर जरा सी भी दया नहीं आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग इमरान नाम के युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं और वहां मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही. दरअसल इमरान बाइक से कहीं जा रहा था. इस दौरान उसकी फिरोज और आलम नाम के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद फिरोज और आलम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इमरान की बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान दबंगों ने युवक की पिटाई करने के साथ ही अवैध तमंचे से फायरिंग भी की. दबंगों का खौफ इस कदर था कि भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद लोग उनके पास जाने से कतराते रहे.
ये भी पढ़ें: चिन्मयानंद प्रकरण: दुष्कर्म पीड़िता नहीं दे सकी एग्जाम, कुलपति ने बताई यह वजह
घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में युवक इमरान की तरफ से बारादरी थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
दबंगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीमें दबंगों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.
-अभिषेक वर्मा, एएसपी