बरेली: पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो व्यापारियों को अपना निशाना बनाते थे और मौका पाकर उनके पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट के 57000 रुपये भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं लूट में चोरी की बाइक इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस उनको पकड़ न पाए. लेकिन, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को धर दबोचा.
पिछले कुछ दिनों से लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाएं सामने आईं. लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी. एक घटना 22 दिसंबर देर शाम को अमन चंद्र नाम के कन्फेक्शनरी के व्यापारी के साथ हुई. व्यापारी बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज में अपनी दुकान बंद कर जैसे ही घर की तरफ बढ़ा, तभी बाइक सवार दो लुटेरे उसका पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में लगभग 15000 रुपये, दुकान की चाबी और अन्य कागजात थे.
घटना के बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाशी कर रही थी कि तभी 25 दिसंबर को चावल व्यापारी अश्वनी सक्सेना से 50,000 रुपये से भरा थैला लूटकर दो बदमाश बारादरी थाना क्षेत्र के मीरा की पेट से फरार हो गए. इतना ही नहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर 25 दिसंबर को दिनदहाड़े महिला से पर्स लूट की घटना हुई, जो पुलिस के लिए लुटेरों की खुली चुनौती थी. लुटेरों ने दिनदहाड़े कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर और एसपी सिटी ऑफिस के सामने भीड़भाड़ वाले इलाके में पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था.