उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैलगाड़ी से टकराई मोटर साइकिल, तीन लोगों की मौत - बैलगाड़ी और बाइक की टक्कर

बरेली में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे. रास्ते में ही बैलगाड़ी से टक्कर से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Oct 24, 2021, 8:28 AM IST

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरौली के रहने वाले तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल रिश्तेदारी में जा रहे थे. तीनों सिरौली-बरेली मार्ग पर पहुंचे ही थे कि धान लेकर जा रही बैलगाड़ी से टकरा गए. टक्कर जोरदार होने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम लगभग आठ बजे थाना मीरगंज के ग्राम बहरौली निवासी रवि कुमार कश्यप, कुंवरसेन और अमन कश्यप एक ही बाइक पर गंगा पार रिश्तेदारी में जा रहे थे. सिरौली-बरेली मार्ग पर गांव गुरगावां के पास उनकी मोटरसाइकिल आगे जा रही बैलगाड़ी में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरे.

सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो एक किशोर की मौत हो चुकी थी और दो की सांस चल रही थी. उन्होंने एंबुलेंस मंगाकर तीनों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन वहां पहुंचने तक तीनों की मौत हो गई.

जानकारी पर उनके कुछ रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंच गए. उन लोगों ने बताया कि तीनों आपस में चचेरे भाई थे और उनकी उम्र 15-17 वर्ष के बीच थी. तीनों घर से एक साथ गंगा पार रिश्तेदारी में काम करने के लिए जा रहे थे. इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि तीनों मोटर साइकिल सवारों ने शराब पी रखी थी और वे हेलमेट भी नहीं लगाए थे. रविवार को उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बता दें कि राज्य परिवहन निगम ने निर्देश जारी किया है कि बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाएं. साथ ही न ही शराब पीकर. अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details