बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर असर पड़ रहा है. कोरोना के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं. कई प्रोजेक्ट्स की रफ्तार सुस्त हो गई है. ईटीवी भारत ने बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द से एक्सक्लुसिव बातचीत की...
कई प्रोजेक्ट्स पर कोरोना का दिख रहा असर
शहर में कई फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. अधिकारी मानते हैं कि अगले वर्ष तक बरेली की सूरत बदल जाएगी, लेकिन शहरवासियों को अभी निर्माण कार्यों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहा नगर आयुक्त ने?
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम प्रांगण में नवीन बहुमंजिला बिल्डिंग तैयार की जा रही है. इसके लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर(आईसीसीसी) के लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. 1 हजार स्थानों को सीसीटीवी के लिए चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में 21 ट्रैफिक जंक्शन पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने को पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी नगर निगम सितंबर माह तक लगा लेगा.