बरेली: बदायूं उझानी थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद किशोरी को ट्रेन के आगे फेंक दिया था जिससे किशोरी का एक पैर कट गया था. स्थिति गम्भीर होने पर पीड़िता को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात किशोरी की मौत हो गई.
क्या था पूरा मामला-
- किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ पांच सितंबर की रात शौच के लिए गई थी.
- इस दौरान गांव के दो दबंग लोग किशोरी को उठा कर ले गए.
- दोनों युवकों ने उसे रात भर बंधक बना कर रखा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
- युवकों ने सुबह किशोरी को ट्रेन के आगे फेंक दिया था जिससे किशोरी का एक पैर कट गया था.
- घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने किशोरी को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
- वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.