उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: किशोरी से गैंगरेप कर ट्रेन के आगे फेंका, मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में किशोरी के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया था. इससे उसका एक पैर कट गया था. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने किशोरी को बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने तोड़ा दम.

By

Published : Sep 11, 2019, 6:04 PM IST

बरेली: बदायूं उझानी थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद किशोरी को ट्रेन के आगे फेंक दिया था जिससे किशोरी का एक पैर कट गया था. स्थिति गम्भीर होने पर पीड़िता को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात किशोरी की मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते डीआईजी रेंज.

क्या था पूरा मामला-

  • किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ पांच सितंबर की रात शौच के लिए गई थी.
  • इस दौरान गांव के दो दबंग लोग किशोरी को उठा कर ले गए.
  • दोनों युवकों ने उसे रात भर बंधक बना कर रखा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
  • युवकों ने सुबह किशोरी को ट्रेन के आगे फेंक दिया था जिससे किशोरी का एक पैर कट गया था.
  • घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने किशोरी को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-हैवान बना पति, भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को पीटा

हालत गम्भीर होने पर भेजा गया बरेली जिला अस्पताल
पीड़िता की हालत में सुधार न होने पर उसे 108 एम्बुलेंस से बरेली के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां किशोरी का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार रात किशोरी की मौत हो गई. मरने से पहले लड़की ने भी मीडिया को दिए अपने बयान में अपने साथ गैंगरेप की बात कही थी.

अभी इस संबंध में बरेली जनपद के किसी थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और न ही लड़की के परिजनों ने किसी भी अफसर से कोई सम्पर्क किया है. इस मामले में एसएसपी को निर्देशित किया गया है कि जैसे ही इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त होती है मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू करें.
-राजेश पाण्डेय, डीआईजी रेंज, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details