बरेली: पर्यावरण सुरक्षा और जल की बर्बादी रोकने के लिए जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने एक अनोखी मुहिम शुरू करने की तैयारी की है. जहां जल्द ही जिलाधिकारी के आवास की दीवारें लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगी, जिससे वहां से रोजाना बड़ी संख्या में गुजरने वाले लोगों को यह संदेश मिले और जागरूकता फैले.
बरेली : डीएम जल्द शुरू करेंगे जल बचाने की मुहिम, होगा फायदा - दीवारों पर चित्र
जिले के जिलाधिकारी ने एक खास मुहिम शुरू की है. इसके तहत जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए टीम बनाई गई है. यह टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जल संकट के लिए जागरूक करेगी.
जिलाधिकारी जल्द शुरू करेंगे जल बचाने की मुहिम, होगा फायदा
जानिए क्या कहा जिलाधिकारी ने
- फ्लेक्स और पेंटिंग के माध्यम से दीवारों पर जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के चित्र और आकृतियों को दर्शाया जाएगा.
- जिले के स्कूलों और कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता, जल प्रतियोगता का आयोजन किया गया है. इसमें विषय जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा दिया जा रहा है.
- वहीं हम लोग जल संरक्षण की मुहिम भी शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए एक टीम भी बनाई जाएगी.
- इस मुहिम को पूरे जनपद में चलाया जाएगा.
- इसमें भविष्य में जल को बचाने के लिए जल संरक्षण की शपथ ली जाएगी.
- इसके लिए नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया जाएगा. जहां विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा.
- टीमें अलग-अलग गांवों में घूमकर व्यर्थ बहते पानी को बंदकर लोगों को नसीहत देने का काम करेंगी.