बरेली: बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस पथराव में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
फतेहगंज पूर्वी के गांव बिलपुर में उपद्रवियों ने बच्चों के मामूली झगड़े में पुलिस की मौजूदगी में जमकर पथराव और फायरिंग की. इन सबके बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है.