बरेलीः जिले के श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' का समापन शनिवार को हो गया. शनिवार को खेले गए क्रिकेट के फाइनल में आईपीएस, फुटबॉल में सीईटी, बास्केटबॉल महिला वर्ग में सीईटी 'ए', पुरुष वर्ग में आईएमएस, वॉलीबॉल महिला वर्ग में नर्सिंग ने खिताब हासिल किया. वहीं, सीईटी के नितिन और आईएमएस के संदीप ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया.
आयोजन समिति के सचिव डॉ. सोवन मोहंती ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' में एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित समस्त संस्थानों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया. आईपीएस और सीईटीआर के बीच शनिवार को खेले गए क्रिकेट फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीईटीआर ने 56 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीईटी की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर फाइनल ट्राफी अपने नाम की.