बरेली: हिन्दूवादी संगठनों की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जिले में 15 जनवरी से समर्पण निधि अभियान चलाया जाएगा. जिसे देखते हुए मगंलवार इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिले के मीरगंज कस्बे के साथ उसके आस-पास के गांवों में बाइक रैली निकाली. सुबह 10 बजे संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज से विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. रैली कस्बा होते हुए सिधौंली चौराहे एनएच 24, स्टेशन, सिरौली चौराहे से होते हुए संत मंगलपुरी इंटर कालेज पर पहुंचकर संपन्न हुई.
जानें क्यों...बरेली में गूंजे श्रीराम के जयकारे - bareilly letest news
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बरेली में 15 जनवरी से समर्पण निधि अभियान चलाया जाएगा. जिसे देखते हुए कई हिन्दूवादी संगठगनों के कार्यकर्ताओं ने मगंलवार को मीरगंज और उसके आस-पास के गांवों में बाइक रैली निकाली.
इस दौरान पदाधिकारी अपने हाथों में भगवा झंडा थामे हुए एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम, बिगुल बज गया महाकाल का जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहां मौजूद एसडीएम ममता मालवीय, सीओ रामानंद राय,थाना प्रभारी दयाशंकर, योगेश कुमार, चौकी इंचार्ज ललित कुमार तमाम फोर्स के साथ मौजूद रहे.
इस मौके पर जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता, आरएसएस प्रचारक हरप्रसाद, सभासद ओमपाल गंगवार, मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह फौजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.