बरेली: जिले में एक फिजियोथैरेपिस्ट पर युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों एक सेंटर पर साथ में नौकरी करते थे.
युवती ने फिजियोथैरेपिस्ट पर लगाया रेप का आरोप - Bareilly latest news
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने एक फिजियोथैरेपिस्ट पर आरोप लगाया है. कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित युवती और आरोपी साथ-साथ करते थे जॉब
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि फिजियोथैरेपी सेंटर पर सुमित फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर काम करता था. दोनों दिन में अकेले सेंटर पर रहते थे. आरोप है कि उसी दौरान सुमित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. 2014 से लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा. युवती ने बताया कि जब उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से करनी चाही तो उसके पिता उसके साथ शादी करने को तैयार हो गए, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के की बीते 6 मई को दूसरी जगह शादी हो चुकी है. अब पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली में आरोपी सुमित के खिलाफ आईपी धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.