बरेली:अब प्राइमरी स्कूलों के बच्चे भी कंप्यूटर सीखेंगे. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में बरेली जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत अब बच्चों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है. CSR (corporate social responsibility) के तहत बैंक अपने पुराने कंप्यूटरों को स्कूलों में मुफ्त में देने को तैयार है. अगले सप्ताह बैंक अपनी ब्रांचों के पुराने कंप्यूटर विकास भवन पहुंचा देगा, जहां से इन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा.
ऑपरेशन कायाकल्पबैंकों के पुराने कंप्यूटरों के की-बोर्ड और माउस से सरकारी स्कलों के बच्चे तकनीक की बारीकियों से रूबरू होंगे. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने की मुहिम चल रही है. बरेली के करीब 500 स्कूलों को संवारने का काम चल रहा है. बाउंड्री को ठीक कराया जा रहा है. पानी की आपूर्ति और शौचालयों को दुरुस्त किया जा रहा है. डीएम ने पहले चरण में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कम से कम एक-एक कंप्यूटर मुहैया कराने की योजना बनाई है. सीडीओ की इस काम की जिम्मेदारी दी गई है. सीडीओ ने बैंकों के पुराने कंप्यूटरों का इस्तेमाल सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कराने की तैयारी की है. सीडीओ ने बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग करके पुराने कंप्यूटर नीलाम करने की बजाय सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए दान करने को कहा है, जिस पर बैंक अधिकारियों ने सहमति जताई है.