उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

यूपी के बरेली में पुलिस 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दो जगह मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2019, 1:56 AM IST

बरेली: जिले में लगातार बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है. इन बदमाशों पर काबू पाने के लिए जिले की पुलिस 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दो जगह पर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
बरेली में लगातार बढ़ती घटनाओं से जनता के अंदर बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा था. खौफ खत्म करने के लिए बरेली पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' चला रखा है. इस ऑपरेशन के तहत बरेली पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दो जगहों पर बदमाशों का पीछा किया.

इसे भी पढ़ें-बरेली: स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, कचरे से परेशान जनता

पहली घटना में कई अपराधों में वांछित जफर उर्फ रमन कालिया को पुलिस ने जब गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके कारण पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जिसमें जफर को गोली लगी. दूसरी घटना थाना कैंट क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कुछ बदमाश व्यापारी को तमंचे के बल पर धमका रहे हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भाग निकले पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उसमे से विजय सैनी नामक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुकेश सैनी को भी गोली लगी. इन दोनों घायल बदमाशों का इलाज बरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details