उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: मुस्लिम शायर ने भगवान राम पर लिखी कविता, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल - शायर की कविता सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली के शायर मोहम्मद इलियास हमराज की कविताएं तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इलियास कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए राम की चौपाईयों पर नब्ज लिख रहे हैं.

etv bharat
शायर मोहम्मद इलियास हमराज की कविताएं हुई सोशल मीडिया पर वायरल.

By

Published : Feb 5, 2020, 9:18 AM IST

बरेली: जिले में इन दिनों एक गुमनाम शायर की कविताएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रातों रात इस बुजुर्ग शायर को पब्लिक से लेकर अधिकारी तक सब लोग पसंद कर रहे हैं. देश की राजनीति के बदलते हालातों पर भी गुमनाम शायर ने बखूबी लिखा है. इसके अलावा इस मुस्लिम शायर ने भगवान राम को लेकर जो कविता लिखी है वह काफी पसंद की जा रही है.

शायर मोहम्मद इलियास हमराज की कविताएं हुई सोशल मीडिया पर वायरल.

गुमनाम शायर बने कौमी एकता कि मिसाल
बता दें यह शायर बरेली के फतेहगंज पूर्वी कस्बा निवासी मोहम्मद इलियास हमराज. इलियास इन दिनों कौमी एकता की मिसाल भी बन चुके हैं. करीब 70 साल के मोहम्मद इलियास ने प्रभु श्रीराम के बारे में जो कविताएं लिखी है वो खासा पसंद की जा रही हैं.

चौपाई पर नब्ज पढ़ने का वीडियो वायरल
इलियास ने लिखा है कि हमारा राम तो दुनिया में राहत बांटने आया. रामचरितमानस की चौपाई पर नब्ज को पढ़ते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम के बारे में कहते हैं कि सुकून-ओ-चैन का दुनिया को वो पैगाम देते थे. वह अपने हाथ से हर तृष्णा लब को जाम देते थे.

राम पर लिखी अनोखी कविता
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित मानस की चौपाई, रावण रथी बिरथ रघुवीरा देखी विभीषण भयऊ अधीरा की व्याख्या करते हुए मोहम्मद इलियास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. कौमी एकता पर इलियास ने लिखते हुए कहा है कि "यह मंदिर और मस्जिद तुम्हारे काम आएंगे, करोगे कत्ल सिर पर खून के इल्जाम आएंगे. तुम्हारा जुल्म ही दुनिया में जब बन जाएगा रावण, मिटाने उसे फिर तीर लेकर प्रभु राम आएंगे."

शायर मोहम्मद इलियास की उभरती पहचान के बाद जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि हमारा इलाका कौमी एकता की मिसाल है. इलियास भाई के नाम से अब बरेली को जाना जाएगा.

इसे भी पढ़ें- निर्भया मामला : दोषियों की फांसी पर आज आएगा दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details