बरेली: इस वर्ष देश महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती मनाएगा. वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत का मिशन पूरे भारतवर्ष में चलाया था. इसी स्वच्छ भारत मिशन को व्यापक स्तर पर फिर से लागू करने के लिए भारतीय रेल विभाग ने स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक करने की कवायद शुरू की है. इसके चलते रेलवे स्टेडियम से प्रभात फेरी निकल कर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया. लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और पर्यावरण का ध्यान रखे. इस पर स्काउट के छात्र छत्राओं ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया.
पूर्वोत्तर रेलवे ने निकाली प्रभात फेरी, लोगों को स्वच्छ रहने की दिलाई शपथ - mahatama gandhi
उत्तर प्रदेश की बरेली में स्वच्छ भारत मिशन को मद्देनजर रखते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस प्रभात फेरी में भारतीय रेल विभाग और रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया.
पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम ने निकाली प्रभात फेरी
अगर सफाई कर्मचारी 100 घंटे सफाई के लिए दे. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सफाई के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया जाए. तो वह दिन दूर नहीं जब भारत के समस्त रेलवे स्टेशन समस्त सरकारी विभाग और भारत की हर जगह स्वच्छ न हो जाये.
दिनेश कुमार सिंह, डीआरएम