उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तीन तलाक पीड़िता निदा खान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

तीन तलाक से पीड़ित अपने हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. निदा खान को जाकिर नाइक की डीपी लगी एक फेसबुक आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है.

फेसबुक पर मिली धमकी.

By

Published : Jun 10, 2019, 1:01 PM IST

बरेली:तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली है. जाकिर नाईक का फोटो लगाकर मैसेंजर पर धमकी दी गयी है. निदा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी निदा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. निदा खान अपनी और अन्य 3 तलाक पीड़तों की लड़ाई लड़ रही हैं.

फेसबुक पर मिली धमकी.

क्या है मामला

  • खुद तीन तलाक का दर्द झेल चुकी निदा खान आज तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लडाई लड़ रही हैं.
  • निदा की शादी बरेली के मशहूर मुस्लिम धार्मिक परिवार दरगाह आलाहजरत में हुई.
  • उनका तीन तलाक और दहेज को लेकर अपने पति शीरान से मुकदमा चल रहा है.
  • कई बार उनके खिलाफ फतवे और जान से मारने की धमकी के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है.
  • निदा का कहना है कि उन्होंने दहेज का सामान वापस लेने के लिए कोर्ट में केस किया था, जिसमें कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया है.
  • इसके बावजूद उनके पति शीरान कार वापस नहीं करना चाह रहे, इसलिए अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.
  • वहीं जाकिर नाइक की डीपी लगी फेसबुक आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

कई बार जारी हो चुके हैं फतवे

  • निदा खान को हक की लड़ाई लड़ने की वजह से इस्लाम से खारिज किया जा चुका है.
  • फतवे में कहा जा चुका है कि उनके जनाजे और उनके परिवार के जनाजे में भी कोई शामिल नहीं होगा.
  • साथ ही उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत भी नहीं मिलेगी.
  • इतना ही नही उनसे सम्बंध रखने वालों को भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details