उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इस्लाम छोड़ने वाली शिक्षिका के मामले में नया मोड़, मां बोली- साथी टीचर ने किया ब्रेनवाश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 9:44 PM IST

बरेली में इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली शिक्षिका की मां ने बेटी के साथी टीचर पर बरगलाने का आरोप लगाया है. कहा है कि उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली शिक्षिका की मां ने कहा है कि उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया गया है.

बरेली :बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका के इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. उसकी ही मां ने साथ में जॉब करने वाले दो बच्चों के पिता के साथ शादी का आरोप लगाते हुए नेहा का ब्रेनवाश करने की बात कही है. वहीं शिक्षका ने शादी की बात से इनकार करते हुए परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. नेहा की मां बेटी के लौटने की गुहार लगा रही है. कहा कि वह उसे हिन्दू धर्म के साथ भी अपने साथ रखने को तैयार है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

शिक्षिका नेहा अस्मत ने बुधवार को बताया था कि उसने तीन तलाक, हलाला और अधेड़ व्यक्ति के साथ शादी के डर से अपना घर छोड़ा और फिर खुद अपनी मर्जी से इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया. इतना ही नहीं, नेहा अस्मत से अपना नाम नेहा सिंह रख लिया. वह भगवान भोलेनाथ में बचपन से ही आस्था रखती है और उसे हिंदू धर्म अच्छा लगता है. नेहा ने कहा कि वह अब तक तीनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी है.

घरवालों से बताया जान का खतरा

इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली नेहा ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. नेहा के 10 नवंबर को घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने उसके साथ प्राइवेट स्कूल में नौकरी करने वाले मोहित सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज कराया था, जिसकी पुलिस विवेचना कर रही है.ट

आरोप, दो बच्चों के पिता से की शादी

नेहा के परिजनों ने उसके आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उसने मोहित के साथ फरीदपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, जबकि मोहित पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. नेहा की मां रानी ने गुरुवार को मीडिया के सामने हुए रोते हुए गुहार लगाई कि वह अपनी बेटी को हिंदू के रूप में भी साथ रखने को तैयार हैं. मां ने मोहित पर आरोप लगाया कि नेहा का ब्रेनवाश किया गया है. कहा कि उन्होंने बड़े ही लाड-प्यार से अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर बड़ा किया. उसने आर्य समाज मंदिर में जिससे शादी की है, उससे और उसके परिवार से बेटी की जान को खतरा बना हुआ है.

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकार तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि युवती के अपहरण का मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज है. जिसकी विवेचना चल रही है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुरक्षा की बात पर उन्होंने कहा कि आगे तथ्यों के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : हलाला-तीन तलाक के डर से मुस्लिम टीचर ने इस्लाम छोड़ा, हिंदू धर्म अपनाया, घरवालों से जान का खतरा बताया

यह भी पढ़ें : चोरी-छिपे दूसरा निकाह कर रहा था युवक, पहली पत्नी ने पहुंचकर किया हंगामा, बारात में पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details