बरेली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए बरेली में रविवार को नेहरू युवा केन्द्र पर राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासम्मेलन (National Muslim Pasmanda Mahasammelan) का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में जिले भर से हजारों पिछड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बताया गया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार पिछड़े मुस्लिमों के हितों का कार्य कर रही है. उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी कानून के हिसाब से काम रही है. वहीं, सम्मलेन में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.
राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासम्मेलन में बोले BJP नेता- पिछड़े मुस्लिमों के हितों का कार्य कर रही है सरकार - सबका साथ सबका विकास
बरेली में पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र पर राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासम्मेलन आयोजित हुआ. कहा कि बीजेपी केन्द्र और प्रदेश सरकार पिछड़े मुस्लिमों के हितों का कार्य कर रही है.
वहीं, इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप (Backward Classes Welfare Minister Narendra Kashyap) ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार सभी के साथ है. सबका साथ सबका विकास करने का काम कर रही है. सभी के हितों का ध्यान रख रही है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टिययों ने अब तक बांटने का काम किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सभी को जोड़ने का काम किया है. सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने किया है. दानिश अंसारी ने कहा कि सरकार मुसलमान के साथ है और देश का मुसलमान भी सरकार के साथ है.
यह भी पढ़ें-हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार