बरेलीःसमाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रदेशभर में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल यात्रा निकाल रही है. लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साइकिल पर सवार हुए, वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बरेली में पहुंचकर साइकिल यात्रा को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए आगमी रणनीतियों पर चर्चा की. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक बेरोजगारी, महंगाई, भृष्टाचार, किसानों का उत्पीड़न समेत तमाम विषयों पर लोगों से मिलकर सरकार की झूठ की पोल खोलेंगे. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने नकार दिया है. बीजेपी को जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत के चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. लेकिन बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और काला धन के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव को जीता. उन्होंने कहा कि पहले कभी इस तरह से नहीं हुआ, जिस ढंग से बीजेपी ने चुनावों में किया. बरेली में सपा साइकिल यात्रा निकालते कार्यकर्ता. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता 2022 में भाजपा को सबक सिखाएगी. गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि छोटे दलों के साथ वो सामंजस्य बैठाएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जो नेता मानेंगे उनका हम स्वागत करेंगे. बरेली में सपा की साइकिल यात्रा. प्रदेश के हालातों पर चर्चा करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है, हालात बहुत खराब हैं. यूपी में अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 4 साल से गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई. सत्ता में आने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 14 दिन में किसानों को गन्ने के पेमेंट का भुगतान होगा, लेकिन करोड़ों रुपया किसानों का मिल पर अभी भी बकाया है, सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- 'बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते'
नरेश उत्तम ने कहा कि बंगाल के चुनाव परिणाम से ये स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में समाजवादी विचारधारा, समतामूलक समाज बनाने वाले और भारत के संविधान पर भरोसा करने वाले लोग ही अब प्रदेश की कमान सम्भालेंगे. ब्राह्मण सम्मेलन पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे साथ ज्यादा ब्राह्मण हैं. उन्होंने पार्टी के ब्राह्मण चेहरों के नाम भी गिनाए, साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी पर जनता भरोसा करती है. इस बार सपा की ही सरकार बनेगी.