बरेली:मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया है. सोमवार सुबह पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है.
बरेली: धारा 370 हटने पर बटी मिठाइयां, मुस्लिमों ने कहा- कश्मीर की होगी तरक्की - बरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली में मोदी सरकार के धारा 370 को हटाने के फैसले का मुस्लिमों ने भी स्वागत किया है. मुस्लिमों ने खुशी में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई.
मुस्लिमों ने भी किया समर्थन-
- मोदी सरकार के धारा 370 को हटाने के फैसले का मुस्लिमों ने भी स्वागत किया है.
- बरेली में मुस्लिमों ने खुशी में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई.
- साथ ही सरकार के इस फैसले की तारीफ भी की.
सरकार के इस फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं. धारा 370 हटने पर आपसी भाइचारे में वृद्धि होगी. इस फैसले के बाद से तरक्की होगी.
-अहमद कादरी, मौलाना
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से देश भर के लोग में विश्वास जगेगा. इससे कश्मीर की तरक्की होगी. बरेली हज सेवा कमेटी के संस्थापक ने कहा कि देश भर के लोग कश्मीर में आसानी से रोजगार कर सकेंगे. धारा 370 के हटने से आतंकवाद का भी खात्मा होगा.
- पम्मी खान, संस्थापक, हज कमेटी