बरेली: मीरगंज के गांव हल्दी खुर्द में बीती रात प्रधान पुत्र के ऊपर गांव के ही एक दबंग ने फायर कर दिया, जिसमें युवक बाल बाल बच गया. पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया.
बरेली: प्रधान पुत्र पर दबंगों ने किया फायर, पुलिस घटना से कर रही इनकार - bareilly crime news
बरेली जिले के एक गांव में युवक ने प्रधान के बेटे पर फायर कर दिया. मामले में पीड़ित ने तहरीर दी, लेकिन राजनीतिक मुद्दा बताकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया.
आरोपी मौके से फरार
गांव हल्दी खुर्द निवासी असद ने बताया कि रोजाना की तरह वह शनिवार को भी घर के बरामदे में चारपाई लगाकर लेटा था. रात करीब 11ः30 बजे एक युवक आया और असद से गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायर कर दिया. असद के शोर मचाने पर पड़ोसी युवक सादाव हुसैन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो चुका था.
मुकदमा नहीं हुआ दर्ज
असद के पिता ने बताया कि आरोपी का परिवार उनसे राजनीतिक दुश्मनी मानता है. रविवार की सुबह पीड़ित युवक ने पुलिस को मामले में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मामला राजनीति से प्रेरित है, जांच कराई जा रही है.