बरेली:जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि, इस बार ईद पर लोग नए वस्त्र न पहने और घर में ही रहकर नमाज अदा करें. साथ ही गरीबों की मदद करेंं.
बरेली: दरगाह आला हजरत की तरफ से अपील, सादगी से मनाए ईद और गरीबों की करें मदद
यूपी के बरेली जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दरगाह आला हजरत की तरफ से लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. साथ ही इस संकट काल में गरीबों की मदद करने के लिए भी अपील की गई.
घर में रहकर ईद मनाने की अपील
बरेली की आला हजरत दरगाह की तरफ से अपील जारी कर कहा गया है कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम लोग हुकूमत की हिदायतों का पालन करें. साथ ही ईद में एहतियात बरतें गरीबों का ख्याल रखें. कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करे, जिससे गरीबों को तकलीफ हो. नमाज के बाद दुआ करें की कोरोना महामारी देश से खत्म हो जाए. इसके साथ लोगों से ईद की खरीदारी न करने की अपील की गई है. खानकाह-ए-नियाजिया के शब्बू मिया नियाजी ने कहा है कि रमजान की नेमत पर अल्लाह का शुक्र अदा करें. इसके साथ ही दुआ करें कि अल्लाह हमारे मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी को खत्म करे.
ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगे. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ईद सादगी और लॉकडाउन के नियमों में रहकर मनाए. रमजान उल मुबारक में इबादत गाहें बंद हैं.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी