उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में अकेली किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - किशोरी रेप

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बताया जाता है कि आरोपी ने मां को घर से बाहर जाता देख किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

man raped a girl in bareilly  man raped a girl  raped a girl in bareilly  bareilly news  bareilly crime news  bareilly latest news  बरेली खबर  बरेली क्राइम न्यूज  किशोरी से दुष्कर्म  किशोरी रेप  बरेली दुष्कर्म की खबरें
किशोरी के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Jun 12, 2021, 10:33 PM IST

बरेलीः मीरगंज में खेत पर सिंचाई कर रहे पिता को खाना देने गई मां को जंगल में जाता देख एक हवस के शिकारी भेड़िये ने अकेला पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घर लौटे परिजनों को किशोरी ने वारदात की जानकारी दी. परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी का पिता बीती शाम अपने खेत में पानी लगा रहा था. पत्नी उसे खेत पर खाना देने गई थी और घर में किशोरी अकेली थी. हवस के एक भेड़िये ने मां को खाना ले जाते देख लिया और मौका पाते ही दरिंदा घर में घुस गया. इससे पहले कि वह चीखे चिल्लाए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. साथ ही जबरन बलात्कार करके भाग गया.

इसे भी पढ़ें- बागपत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव

खाना देकर घर लौटी किशोरी की मां ने जब उसकी हालत देख पूछा तो किशोरी ने वारदात के बारे में बताया. तब पति-पत्नी पीड़िता को लेकर थाने गए और वारदात के सम्बंध में गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

मीरगंज कोतवाल दयाशंकर ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम को लगाया गया है. जांच की जा रही हैं. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details