बरेली: जिले के थाना बिथरी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक युवक का कुछ दिन पहले पड़ोस के ही रहने वाले देवेंद्र, आशु और आशु के पिता के साथ मामूली विवाद हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
बरेली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मंगलवार सुबह थाना बिथरी क्षेत्र के रामगंगा कॉलोनी के रहने वाले सागर प्रजापति का शव उनके घर में मिला. परिवार वालों का कहना था कि हमें इसकी सूचना मृतक की बीवी से मिली. मृतक सागर के गले में गमछा बंधा हुआ था. परिवार के लोगों ने पड़ोस के ही रहने वाले देवेंद्र, आशु और आशु के पिता पर शक जाहिर किया है.
सीओ अभिषेक वर्मा का कहना है कि परिवार वालों ने जो भी आरोप लगाए हैं उस पर जांच की जा रही है. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है.