उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 3 करोड़ 96 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रॉयल पटियाला विस्की की 1,650 पेटियां पुलिस ने एक ट्रक से बरामद की हैं. शराब की कीमत तीन करोड़ 96 लाख रुपये बताई जा रही है.

3 करोड़ 96 लाख रुपये की शराब बरामद.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:21 AM IST

बरेली: जनपद में पुलिस ने एक ट्रक से तीन करोड़ 96 लाख रुपये की शराब को बरामद करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार किया है. शराब पंजाब से बिहार में ले जाई जा रही थी. ट्रक से 1,650 पेटियां रॉयल पटियाला विस्की की बरामद हुई हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

क्या है पूरा मामला-

  • बरेली क्राइम ब्रांच ने सिरौली पुलिस की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ट्रक को पकड़ा.
  • ट्रक की तलाशी लेने पर 1,650 पेटियां रॉयल पटियाला विस्की की बरामद हुई हैं.
  • प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे पाए गए हैं.
  • ट्रक चालक वाजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि मुरादाबाद का रहने वाला है.
  • चालक ने बताया कि बिहार राज्य में शराब की बन्दी होने के कारण एक पव्वे के 500 रुपये मिल जाते हैं.
  • चालक ने बताया कि हम लोग गाड़ी की पहचान आदि छिपा कर चोरी छिपे पंजाब से शराब की तस्करी कर बिहार में बेचते हैं.

एसपी क्राइम रमेश कुमार और एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद की गई अवैध शराब का कुल मूल्य लगभग तीन करोड़ 96 लाख रूपये है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details