बरेली: नवाबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक शव मिला था. जिसकी शिनाख्त न हो पाने की वजह से पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था. सोमवार को शव की शिनाख्त तहसील फरीदपुर के कुइयांरामपुर निवासी सुबराती के रूप में हुई है.
एक जून को घर से निकला था युवक
थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव ईंध जागीर और रानीगंज के बीच गन्ने के खेत में मिले युवक के शव की शिनाख्त कुइयांरामपुर तहसील फरीदपुर निवासी सुबराती पुत्र सुलेमान के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार सुबराती 1 जून को शाम चार बजे घर से मछली लाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया.
बरेली: दो दिन पूर्व मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त - police news 2020
बरेली जिले के थाना नबाबगंज क्षेत्र में दो दिन पहले गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला था. सोमवार को मृतक की शिनाख्त तहसील फरीदपुर के कुइयांरामपुर निवासी सुबराती के रूप में हुई है.
मृतक सुबराती.
परिजनों के काफी तलाश करने के बाबजूद, सुबराती का कहीं पता नहीं चला. 6 जून को अखबारों के माध्यम से पता चला कि ईंध जागीर के पास गन्ने के खेत में एक युवक की लाश मिली है. खबर पढ़ने के बाद परिजन नवाबगंज आए. वहां से जानकारी पाकर वो शव की शिनाख्त के लिए बरेली लाश घर पहुंचे. परिजनों ने कपड़ों और लाश को देखकर उसकी शिनाख्त की.