उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Acid attack: पहले दिया तीन तलाक, फिर पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा समेत पूरा शरीर झुलसा - Bareilly latest news

यूपी के बरेली जिले में तीन तलाक देने के बाद पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. तलाक के बाद भी पति साथ रहने का दबाव बना रहा था. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bhart
किला थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 28, 2022, 6:58 PM IST

बरेलीः जिले के किला थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन तलाक पीड़िता पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब से महिला का चेहरा समेत पूरा शरीर झुलस गया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध
दरअसल, किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर की रहने वाली महिला का निकाह इश्तियाक के साथ हुआ था. शादी के कुछ महीने बाद दोनों के बीच अनबन हो गई और इश्तियाक ने उसे तीन तलाक दे दिया. लेकिन पिछले कई दिनों से इश्तियाक महिला के साथ रहने का दबाव बना रहा था. जबकि महिला इसका विरोध कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हुआ तो इश्तियाक ने घर में घुसकर महिला पर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला झुलस गई.

पढ़ेंः कानपुर: युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें वजह

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने तेजाब से हमला किया है, जिससे उसका शरीर झुलस गया है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details