बरेलीः जिले के किला थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन तलाक पीड़िता पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब से महिला का चेहरा समेत पूरा शरीर झुलस गया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Acid attack: पहले दिया तीन तलाक, फिर पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा समेत पूरा शरीर झुलसा
यूपी के बरेली जिले में तीन तलाक देने के बाद पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. तलाक के बाद भी पति साथ रहने का दबाव बना रहा था. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किला थाना क्षेत्र
पढ़ेंः कानपुर: युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें वजह
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने तेजाब से हमला किया है, जिससे उसका शरीर झुलस गया है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप