बरेली : जिले के नैनीताल हाईवे पर ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार गोविंद सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी माया सिंह बिष्ट की मौके पर मौत हो गई. गोविंद सिंह बिष्ट अल्मोड़ा के फारेस्ट डिपार्टमेंट में रेंजर के पद पर तैनात थे.
बरेली : ट्रक और कार की भिड़ंत में हुई दंपत्ति की मौत - बरेली न्यूज
बरेली के नैनीताल हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से एक परिवार उजड़ गया. ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर में अल्मोड़ा के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में रेंजर्स गोविंद सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी माया सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक और कार की भिड़ंत.
क्या है मामला
- गोविंद सिंह बिष्ट का इलाज बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.
- जिसके कारण उनका अल्मोड़ा से बरेली अक्सर आना-जाना होता था.
- आज भी वह अपना चेकअप कराने बरेली आए थे. एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से दिखाकर निकलते ही भोजीपुरा के भैरपुर गांव के पास ये घटना हो गई.
- मौके पर ही गोविंद सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी माया सिंह माया सिंह बिष्ट की मौत हो गई.
- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.