उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में हॉरर किलिंग, अंतर्जातीय विवाह करने पर पिता और चाचा ने की युवती की हत्या - डॉ. संसार सिंह

बरेली में अंतर्जातीय लड़के से प्रेम विवाह करने पर लड़की के पिता और चाचा ने गला काटकर अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शत्रुघन प्रजापति और नीलम पाली.
शत्रुघन प्रजापति और नीलम पाली.

By

Published : May 21, 2020, 12:33 AM IST

बरेली:जिले में हॉरर किलिंग की वारदात सामने आई है. यहां अंतर्जातीय लड़के से प्रेम विवाह करने पर लड़की के पिता और चाचा ने उसकी गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और शव को रामगंगा नदी में फेंककर प्रेम कहानी का अंत कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा बेटी की हत्या करने वाले पिता और चाचा ने खुद किया.

मीडिया के सामने कबूला जुर्म
पिता और चाचा को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो दोनों ने मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने नीलम को रामपुर के शाहबाजपुर पुल पर ले जाकर पहले हसिए से उसकी गर्दन काटी और फिर उसकी लाश को रामगंगा नदी में फेक दिया.

मृतका नीलम के पति शत्रुघन प्रजापति का कहना है कि उसने पाली बिरादरी की नीलम से प्रेम विवाह किया था. लेकिन नीलम के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह मुझसे शादी करे. इसके बाद हम लोग दूसरे शहर में जाकर रहने लगे और लॉकडाउन होने की वजह से वापस आ गए थे. इसके बाद नीलम के पिता और उसके चाचा उसको जबरन मारते हुए ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि शत्रुघन को अब भी यकीन नहीं हो रहा की उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह का कहना है कि 3 महीने पहले आंवला के खेड़ा मोहल्ले के शत्रुघन प्रजापति ने पड़ोस में रहने वाली नीलम पाल से प्रेम विभाह किया था. इसके बाद दोनों कहीं चले गए थे. लेकिन लॉकडाउन होने पर दोनों आंवला में आकर रहने लगे. इसकी खबर जब नीलम के पिता को मिली तो उसे अपने साथ ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी. उनका कहना है की नीलम के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को खोजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details