बरेलीः आगरा नेशनल हाईवे पर शनिवार को साइकिल से स्कूल जा रही इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार इको कार ने टक्कर मारी दी. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही उसके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और बिथरी विधायक ने हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही छात्रा के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली अंजली देवचरा के संत बाबा राम दास स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी. शनिवार को छात्रा अंजली घर से स्कूल के लिए साइकिल से जा रही थी. उसी के पीछे उसका भाई जतिन दूसरी साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान आलमपुर जाफराबाद के पास मोड़ पर तेज रफ्तार इको कार ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जतिन ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी.
पढ़ेंः बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत