उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कार की टक्कर से छात्रा की मौत, आक्रोशित विद्यार्थियों ने सड़क पर लगाया जाम - संत बाबा राम दास स्कूल

बरेली में आगरा नेशनल हाईवे पर स्कूल जा रही छात्रा को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बरेली सड़क हादसा

By

Published : Sep 3, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:45 PM IST

बरेलीः आगरा नेशनल हाईवे पर शनिवार को साइकिल से स्कूल जा रही इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार इको कार ने टक्कर मारी दी. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही उसके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और बिथरी विधायक ने हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही छात्रा के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली अंजली देवचरा के संत बाबा राम दास स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी. शनिवार को छात्रा अंजली घर से स्कूल के लिए साइकिल से जा रही थी. उसी के पीछे उसका भाई जतिन दूसरी साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान आलमपुर जाफराबाद के पास मोड़ पर तेज रफ्तार इको कार ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जतिन ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी.

पढ़ेंः बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे परिजन और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शव को को सड़क के किनारे रखकर जाम लगा दिया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बिथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उग्र भीड़ को शांत कर परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

भमोरा थाने के इंचार्ज प्रयागराज ने बताया कि इको गाड़ी ने एक छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आक्रोशित स्कूल के ही विद्यार्थियों ने रोड पर जाम लगा दिया. उनको समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में कंटेनर की बस से टक्कर, एक की मौत 9 घायल

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details