बरेली: गणपति विसर्जन की धूम से झूम उठा पूरा शहर, निकाली गयी शोभा यात्रा - गोरखपुर गणेश विसर्जन खबर
बरेली शहर में मराठा बुलियन एसोसिएशन की ओर से गणेश विसर्जन में शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा की शुरुआत घी मंडी से हुई और किला फाटक होते हुए विसर्जन यात्रा रामगंगा पहुंची.
बरेली: शहर में चारों तरफ गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिली. गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा शहर गूंज गया. मौका था, गणेश प्रतिमा के विसर्जन का. हर कोई गणेश की भक्ति में डूबा नजर आया. वहीं देर रात तक रामगंगा में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. बड़ा बाजार से निकाली गई विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ मेयर उमेश गौतम ने पूजन और आरती से किया. समिति ने 51 छोटी प्रतिमा समेत एक मुख्य बड़ी प्रतिमा का विसर्जन किया. यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र झाकियां रहीं. मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हवा में बिखरते अबीर, गुलाल और आतिशबाजी के नजारे ने सबका मन मोह लिया.
- मराठा बुलियन एसोसिएशन की शोभायात्रा की शुरुआत घी मंडी से हुई.
- किला फाटक होते हुए विसर्जन यात्रा रामगंगा पहुंची.
- महाराष्ट्र से आए बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे.
- यात्रा में करीब 50 से ज्यादा स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई.
- गणेश की विशाल प्रतिमाओं के साथ घरों से विसर्जन के लिए रामगंगा जाती हुई छोटी प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहीं.
- पारंपरिक मार्गों से शोभायात्रा निकालकर रामगंगा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
- जगह-जगह पुष्पवर्षा से विसर्जन यात्रा का स्वागत किया गया.