उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला, एक घायल

बरेली में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एक बिजली कर्मचारी घायल हो गया.

etv bharat
बरेली

By

Published : Sep 6, 2022, 9:59 PM IST

बरेली:जिले में बिजली चोरी की चेकिंग(electricity checking in Bareilly ) करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एक बिजली कर्मचारी घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया. वहीं, हमला करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

बरेली में कुतुबखाना सबस्टेशन के विधुत विभाग (Qutubkhana Substation Electricity Department) की टीम शहर कोतवाली के आजमनगर में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बिजली चेकिंद करने पहुंची थी. तभी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हमले में बिजली विभाग के टीजीटू पद पर तैनात फेरी राम घायल हो गए. फेरी राम के सिर में गंभीर चोट आई है.

घायल फेरी राम ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान (campaign against electricity theft) चलाया जा रहा था. उसी के तहत मंगलवार को एक टीम आजमनगर में बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग करने के लिए गई थी, कि तभी अचानक लगभग 10 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बिजली विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. कोतवाली के इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि दिल्ली टीम पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:झांसी: कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details